मकर राशिफल
Daily Rashifal:
अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये कड़ी मेहनत करेंगे। व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी आयेगी। परिवार में धार्मिक कार्यों की रूपरेखा बन सकती है। ऑनलाइन शॉपिंग में आप काफी रुचि लेंगे। बड़े बुजुर्गों से आपको आशीर्वाद और उत्तम सलाह प्राप्त होगी। बॉस आपकी प्रशंसा करेंगे।
दिसम्बर 7, 2024, शनिवार
मंगल वक्री का मकर राशिफल पर प्रभाव
मंगल वक्री का मकर राशिफल पर प्रभाव
दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। दाम्पत्य सम्बन्धों में कठिनाई हो सकती है। कड़वी बातों से आपको बचना चाहिये। मित्रों से आपके सम्बन्ध खराब हो सकते हैं। नया घर खरीद रहे हैं तो विशेष जाँच-परख कर लें।
Weekly Rashifal:
शुभ राशिफल: सप्ताह की शुरुआत शानदार रहेगी। कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर निर्णय लें। ऑफिस में तकनीकी समस्याओं को दूर करने में सफल होंगे। मीडिया से जुड़े जातकों की सैलरी बढ़ सकती है। मानसिक रूप से शान्त रहेंगे। आपके काम की ऑफिस में प्रशंसा होगी। अपनी योजनाओं को गुप्त रखें। उलझे हुये मामले सुलझ सकते हैं। आपके रहन-सहन से वैभव और ऐश्वर्य प्रदर्शित होगा। निर्माण और मैन्यूफैक्चरिंग सम्बन्धी उद्योगों में अच्छा लाभ मिल सकता है। सोमवार और मंगलवार का दिन बहुत अच्छा रहेगा।
अशुभ राशिफल: नजदीकी रिश्तेदारों से सम्बन्ध खराब हो सकते हैं। पारिवारिक कलह होने की आशंका रहेगी। प्रणय सम्बन्धों में दूरियाँ आ सकती हैं। आपको चिटफण्ड कम्पनियों में निवेश से बचना चाहिये। खरीदारी करते समय थोड़ा सावधान रहें। सम्पत्ति सम्बन्धी दस्तावेजों को लेकर परेशानी होगी। माता के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। रक्तचाप की समस्या भारी पड़ सकती है। बदलते वातावरण को लेकर लापरवाही न करें। शरीर में कई कारणों से थकान हो सकती है। सोमवार और शनिवार को सावधान रहें।
समाधान: पक्षियों को सप्तधान्य खिलायें।
Monthly Rashifal:
यह महीना काफी रोमान्टिक रहने वाला है। प्रेमी जन के साथ एकान्त में समय बिताना पसन्द करेंगे। इस माह आपकी आय काफी अच्छी रहेगी। 2 दिसम्बर को शुक्र आपकी राशि में प्रवेश कर रहे हैं जिसका प्रभाव सीधे तौर पर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ेगा। बच्चे अपनी पढ़ाई और करियर को लेकर थोड़े कनफ्यूज रहेंगे। उच्च शिक्षा में भी स्थितियाँ अनुकूल नहीं है। लेकिन फिर भी आप नये ज्ञान की खोज में लगे रहेंगे। शुक्र आपको मनोरञ्जन का भरपूर आनन्द लेने के अवसर प्रदान करेंगे। पहला और तीसरा सप्ताह शुभ रहने वाला है।
7 दिसम्बर को मंगल के वक्री होने के कारण आपको व्यापार में अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है। अधिकारी गण आपके ऊपर काफी निर्भर रहेंगे। इसीलिये आपको काम ज्यादा करना पड़ेगा। पिता के स्वास्थ्य की चिन्ता हो सकती है। आर्थराइटिस के रोगियों को ज्यादा पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है। 15 दिसम्बर को सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण नौकरीपेशा लोगों के लिये परिस्थितियाँ कुछ प्रतिकूल हो सकती हैं। फिर दूसरे और पाँचवे सप्ताह में प्रतिकूलता रहने वाली है।
Yearly Rashifal:
स्वास्थ्य: वर्ष की शुरुआत में आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। लम्बे समय से किसी बीमारी का इलाज ले रहे हैं तो उसके इलाज में जनवरी से अप्रैल के बीच काफी लाभ होगा। शनि की तीसरी दॄष्टि आपकी राशि से चतुर्थ भाव में बुरा असर डालेगी। जिसके कारण ज्यादा नशा करने वाले लोगों को फेफड़ों में गम्भीर समस्या हो सकती है। अप्रैल महीने के बाद शराब और माँसाहार से आपको बचना चाहिये। जुलाई से सितम्बर के बीच एसीडिटी की ज्यादा समस्या होने की आशंका है। काम को लेकर तनाव हो तो आराम अवश्य करें।
आर्थिक स्थिति: वर्ष की शुरुआत आपके लिये आर्थिक दृष्टि से अच्छी रहेगी। नये प्रोजेक्ट्स के माध्यम से धन लाभ होगा। आप अपनी बचत को लेकर काफी सचेत रहेंगे। फिर भी शनि के द्वितीय भाव में गोचर होने से आपको म्युचुअल फण्ड और इंश्योरेंस के माध्यम से धन लाभ हो सकता है। अप्रैल से जून तीन महीने ठीकठाक रहेंगे। वर्ष के उत्तरार्ध में आप सम्पत्ति में निवेश का विचार बना सकते हैं। मई माह में आपके दूसरे भाव में गोचर करने वाला राहु आपको गलत मार्गों से धन कमाने की प्रेरणा दे सकता है, जो की आपके लिये काफी घातक हो सकता है।
कौटुम्बिक एवं सामाजिक: वर्ष के शुरुआती महीने आपके लिये शुभ रहेंगे। दूसरे भाव में गुरु की दृष्टि के कारण कुटुम्ब में सब कुशल रहेगा। समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। मई के बाद परिवार में कुछ बँटवारे जैसी बातें हो सकती है। आपकी बातों को लोग बढ़ा-चढा़कर पेश करेंगे। परिवार में आपके विरुद्ध बहुत सारी बातें होती रहेंगी। विवाह योग्य सन्तान के विवाह को लेकर तनाव हो सकता है। लेकिन इस वर्ष आपके सामाजिक सम्पर्क भी काफी मजबूत रहेंगे। भाई-बहनों के साथ अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। अगस्त से दिसम्बर के बीच परिवार के किसी सदस्य को स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है।
प्रणय जीवन: वर्ष की शुरुआत बहुत ही अच्छी रहने वाली है। आपसी सम्बन्धों में मधुरता रहेगी। मई महीने में किसी कारणवश प्रेम सम्बन्धों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपको सत्यनिष्ठ रहने की आवश्यकता है। राहु आपसे मिथ्या और कटु सम्भाषण करवा सकता है, जो कि निजी सम्बन्धों के लिये बिल्कुल अच्छा नहीं कहा जा सकता है। अपनी गलतियों से सीखने का प्रयास अवश्य करें। अविवाहित लड़कियों को इस वर्ष नये सम्बन्धों को लेकर सावधानी रखनी चाहिये। जनवरी से अप्रैल के बीच का समय नि:सन्तान दम्पतियों के लिये एक अवसर की तरह है। आप व्यापार और कार्यक्षेत्र में भी जीवनसाथी की सलाह ले सकते हैं। जिससे आपको काफी लाभ होगा। जुलाई एवं अगस्त का महीना वैवाहिक सम्बन्धों के लिये शुभ नहीं रहेगा। वर्षान्त में वैवाहिक परेशानियाँ दूर होने की सम्भावना है।
शिक्षा और करियर: वर्ष का शुरुआती भाग पढ़ाई के लिये काफी अच्छा रहेगा। यदि आप उच्च शिक्षा को लेकर गम्भीर हैं तो मार्च तक समय बेहतरीन रहने वाला है। परीक्षाओं में उत्तम परिणाम मिलने से बड़े प्रतिष्ठित संस्थानो में प्रवेश मिल सकता है। बॉस आपसे काफी प्रभावित रहेंगे। 18 मई के बाद गुरु के मिथुन राशि में गोचर के परिणाम स्वरूप विदेश से जॉब के अवसर मिल सकते है। ऐसा भी सम्भव है कि आप विदेश में बस जायें। कार्यक्षेत्र में आपको शानदार उपलब्धियाँ मिल सकती है। कानूनी शिक्षा ले रहे जातकों को कुछ संघर्ष करना पड़ेगा। सितम्बर से दिसम्बर के बीच का समय करियर में प्रयोग करने के लिये ठीक नहीं है।
समाधान: गुरुवार को विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें।
Bho, Jaa, Jee, Khee, Khoo, Gaa, Gee
Shiv Ji
Blue Sapphire, Emerald and Diamond
Saturday, Wednesday and Friday